⚘🔪 ईद उल - अज़हा 🐐⚘
▭▬▬ ▬ ▬▬▬▬▬▬▬ ▬ ▬▬▭
*⚘📖 इल्म नूर है ग्रुप 📖⚘*
▭▬▬ ▬ ▬▬▬▬▬▬▬ ▬ ▬▬▭
🕋﷽🕋
*❥═❥ ❥ इल्म ए दीन ❥ ❥═❥*
*पैगाम ए उम्मते मुहम्मदी ﷺ*
🅿🄾🅂🅃 ➪ ⭕1⃣
*⚘🔪 ईद उल - अज़हा 🐐⚘*
● BISMILLAHIRRAHMANIRRAHIM ●
••──────•◦❈◦•──────••
*⚘ क़ुर्बानी की फ़ज़ीलत का बयान ⚘*
••──────•◦❈◦•──────••
⚘❂•➤ सरकारे नामदार, मदीने के ताजदार, ﷺ का फ़रमान है इन्सान ब-करह ईद के दिन कोई ऐसी नेकी नहीं करता जो अल्लाह ﷻ को खून बहाने से ज़ियादा प्यारी हो, यह कुरबानी कियामत में अपने सींगों बालों और खुरों के साथ आएगी और कुरबानी का खून ज़मीन पर गिरने से पहले अल्लाह के यहाँ क़ुबूल हो जाता है।लिहाज़ा खुश दिली से कुरबानी करो।
⚘❂•➤ हज़रते अल्लामा शैख अब्दुल हक़ मुहद्दिस देहलवी رحمہ اللہ फ़रमाते हैं कुरबानी, अपने करने वाले के नेकियों के पल्ले में रखी जाएगी जिस से नेकियों का पलड़ा भारी होगा।
⚘❂•➤ हज़रते सैय्यिदुना अल्लामा अली करी رحمہ اللہ फ़रमाते हैं फिर उस के लिये सुवारी बनेगी जिस के ज़रीए यह शख्स बा आसानी पुल सिरात से गुज़रेगा और उस (जानवर) का हर उज्व मालिक (या'नी कुरबानी पेश करने वाले) के हर उज्व (के लिये जहन्नम से आज़ादी) का फ़िदया बनेगा।
⚘❂•➤ हकीमुल उम्मत हज़रते मुफ्ती अहमद यार खान رحمہ اللہ एक हदीसे पाक (जब अ-शरा आ जाए और तुम में से कोई कुरबानी करना चाहे तो अपने बाल व खाल को बिल्कुल हाथ न लगाए) के तहत फ़रमाते हैं 'या'नी जो अमीर वुजूबन या फक़ीर नफ्लन कुरबानी का इरादा करे वोह जुल हिज्जतिल हराम का चांद देखने से कुरबानी करने तक नाखुन बाल और (अपने बदन की) मुर्दार खाल वगैरा न काटे न कटवाए। ताकि हाजियों से कदरे (या'नी थोड़ी) मुशा-बहत हो जाए कि वोह लोग एहराम में हजामत नहीं करा सकते और ताकि कुरबानी हर बाल, नाखुन (के लिये जहन्नम से आज़ादी) का फ़िदया बन जाए।
⚘❂•➤ यह हुक्म इस्तिहबाबी है वुजूबी नहीं (या'नी वाजिब नहीं, मुस्तहब है और हत्तल इम्कान मुस्तहब पर भी अमल करना चाहिये अलबत्ता किसी ने बाल या नाखून काट लिये तो गुनाह भी नहीं और ऐसा करने से कुरबानी में खलल भी नहीं आता, कुरबानी दुरुस्त हो जाती है, लिहाजा कुरबानी वाले का हजामत न कराना बेहतर है लाज़िम नहीं । इस से मालूम हुवा कि अच्छों की मुशा-बहत (या'नी नक्ल) भी अच्छी है।...✍
📮 नेस्ट पोस्ट कंटीन्यू اِنْ شَـــــــــآءَاللّٰـــــــــہُ
🛄 https://islahekhwateen.blogspot.com/2019/08/blog-post.html?m=1
•────── •• ⊰❂⊱ •• ──────•
*🌐जॉइन व्हाट्सएप इस्लामिक गर्ल्स ग्रुर्प☟*
https://wa.me/917566980838•─•📲
•─━━━━━═══━━━━━─•
🤲🏻 अपनी नेक दुआओं में याद रखें..✍
🌹⌨⚪⌨⚪🔮⚪⌨⚪⌨🌹
Me aapke group me join hona chahta hu WhatsApp group me my number 9532801510
ReplyDeleteSkullcandy venue wireless
ReplyDelete